लखनऊ: राजस्थान से जातिगत सर्वे के लिए आने वाले फोन कॉल्स को लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देशों के तहत हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवायी गयी है. इस एफआईआर में संबंधित सर्वे कंपनी और जिस संगठन की ओर से इस तरह के फोन कॉल्स कराए जा रहे हैं, उसे आरोपी बनाया गया है.
आम आदमी पार्टी करा रही थी जातिगत सर्वे, संजय सिंह ने ट्वीट कर दी जानकारी - आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ली जिम्मेदारी
राजस्थान के एक संगठन द्वारा उत्तर प्रदेश में जातिगत सर्वे कराया जा रहा है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर इस फोन कॉल के संदर्भ में हजरतगंज थाने में FIR दर्ज कराई गयी थी. एफआईआर के बाद अब आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने सामने आकर इसकी जिम्मेदारी ली है.
एफआईआर दर्ज होने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि "यह जातिगत सर्वे आम आदमी पार्टी करा रही थी. ट्वीट कर संजय सिंह ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों और दलितों की हत्या करना अपराध नहीं, लेकिन योगी सरकार जातिवादी है या नहीं इसका सर्वे कराना अपराध है. सरकार जातिवादी नहीं है तो सर्वे से डर कैसा? सर्वे मैंने कराया है. जांच में जनता का पैसा बर्बाद मत करो, जो पूछना है मुझसे पूछो. योगी जी का एक और मुकदमा"
अपनी सहमति जताने के लिए लोगों को अलग अलग नंबर के बटन दबाने को कहा जाता है. आम लोगों के मोबाइल फोन पर या सर्वे करने के लिए 7447178543 नंबर से फोन आ रहा है. यह नंबर कोटा राजस्थान का बताया जा रहा है. इसको लेकर सरकार में भी बेचैनी है. जानकारी मिलने के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने सक्रियता दिखाते हुए फोन कॉल के संदर्भ में हजरतगंज थाने में FIR दर्ज कराई थी, जिसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह सामने आए हैं और उन्होंने इस सर्वे की जिम्मेदारी ली है.