उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संजय सिंह ने मोदी-योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा-अरबों रुपए लेकर भागने वालों के कब लगेंगे पोस्टर - पोस्टर विवाद

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने मोदी और योगी सरकार पर तमाम आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इस समय देश की स्थिति काफी नाजुक है.

संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने सरकार पर बोला हमला.

By

Published : Mar 14, 2020, 11:36 PM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मोदी और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. संजय सिंह ने देश के बैंकों की हालत पर चिंता जताते हुए दोनों सरकारों को आड़े हाथों लिया. दोनों सरकारों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि आज देश के सभी बैंक खाली हो चुके हैं और जो हैं वह भी कंगाल हो रहे हैं. यह सब सरकार की खराब नीतियों के चलते हो रहा है. आने वाले समय में इसके और भी दुष्परिणाम देखने को मिलेंगे.

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने सरकार पर बोला हमला.

संजय सिंह ने कहा कि किंगफिशर के मालिक विजय माल्या और हीरा व्यापारी नीरव मोदी समेत कई लोगों ने भी देश को कंगाल बनाया है. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने आम जनता का साढ़े 10 लाख करोड़ रुपए गायब कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिसका भी कर्ज 50 करोड़ से ज्यादा है, उसका तत्काल प्रभाव से पासपोर्ट रद्द किया जाए.

सीएए और एनआरसी पर भी बोला

संजय सिंह ने कहा कि एनआरसी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले पूर्वांचल के लोग हैं. क्योंकि यह लोग दूसरे राज्यों में जाकर नौकरी करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर दूसरे राज्यों में यह दोनों लागू हुए तो वह सबको भगा देंगे. आगे उन्होंने कहा कि 2003 में एक कानून आया था कि एनपीआर के बाद एनआरसी जरूर लागू किया जाएगा, इसलिए हमारी दिल्ली की केजरीवाल सरकार एनपीआर पर प्रस्ताव लाई है.

दिल्ली दंगों पर भी दिया बयान

संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में जिन लोगों ने दंगा फैलाया है, भड़काऊ भाषण दिए हैं उनको सबके सामने लाना चाहिए. जिन पर दोष है, उनका नार्को टेस्ट करवाकर टीवी पर दिखाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इन दंगों में किसी भी पार्टी के लोग अगर शामिल हैं तो उनको बेनकाब किया जाना चाहिए.

किसानों का भी उठाया मुद्दा

संजय सिंह ने कहा कि जब बड़े-बड़े कारोबारियों का एनपीए हो रहा है तो किसानों का भी क्यों नहीं हो रहा? किसानों का भी एनपीए होना चाहिए. इन सभी से ध्यान हटाने के लिए भाजपा हिंदू-मुस्लिम करा रही है, जो सरासर गलत है.

पहली बार देखा पोस्टर

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य ने कहा कि पहली बार हम लोगों ने आंदोलन करने वालों का पोस्टर देखा है. यह आजादी के बाद पहली बार हो रहा है. पूरे शहर को पोस्टर से पाट दिया गया है. वहीं वो लेकर जो अरबों रुपये लेकर विदेश भाग गए हैं, उनका पोस्टर नहीं लगाया जा रहा है. यह निंदनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details