लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मोदी और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. संजय सिंह ने देश के बैंकों की हालत पर चिंता जताते हुए दोनों सरकारों को आड़े हाथों लिया. दोनों सरकारों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि आज देश के सभी बैंक खाली हो चुके हैं और जो हैं वह भी कंगाल हो रहे हैं. यह सब सरकार की खराब नीतियों के चलते हो रहा है. आने वाले समय में इसके और भी दुष्परिणाम देखने को मिलेंगे.
संजय सिंह ने कहा कि किंगफिशर के मालिक विजय माल्या और हीरा व्यापारी नीरव मोदी समेत कई लोगों ने भी देश को कंगाल बनाया है. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने आम जनता का साढ़े 10 लाख करोड़ रुपए गायब कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिसका भी कर्ज 50 करोड़ से ज्यादा है, उसका तत्काल प्रभाव से पासपोर्ट रद्द किया जाए.
सीएए और एनआरसी पर भी बोला
संजय सिंह ने कहा कि एनआरसी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले पूर्वांचल के लोग हैं. क्योंकि यह लोग दूसरे राज्यों में जाकर नौकरी करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर दूसरे राज्यों में यह दोनों लागू हुए तो वह सबको भगा देंगे. आगे उन्होंने कहा कि 2003 में एक कानून आया था कि एनपीआर के बाद एनआरसी जरूर लागू किया जाएगा, इसलिए हमारी दिल्ली की केजरीवाल सरकार एनपीआर पर प्रस्ताव लाई है.
दिल्ली दंगों पर भी दिया बयान