लखनऊ: आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है. बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर संजय सिंह ने कहा कि जुमलेबाज भाजपा की सरकार ने बिहार में चुनाव जीतने के लिए कोरोना वायरस की वैक्सीन का लॉलीपॉप दिया है. ऐसे में मेरा कहना है कि बिहार की जनता को भाजपा से सतर्क रहने की जरूरत है. बिहार की जनता वोट डालने से पहले भाजपा व उसके घटक दलों से कोरोना वायरस की वैक्सीन ले लेनी चाहिए. वोट डालने के बाद भाजपा इसे जुमला करार देकर पल्ला झाड़ लेगी.
सांसद संजय सिंह ने भाजपा सरकार पर बोला हमला. योगी का मिशन शक्ति दिखावा
संजय सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार को चुनाव में फायदा लेने के लिए मिशन शक्ति का ढोंग रच रही है. उत्तर प्रदेश में लगातार बच्चियों, महिलाओं के साथ घटनाएं हो रही हैं और सरकार हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है. मिशन शक्ति सिर्फ सरकार का माहौल बनाने का काम कर रही है. जमीनी स्तर पर कानून व्यवस्था ध्वस्त है और महिलाओं के साथ लगातार घटनाएं हो रही हैं.
आईपीएस मणिलाल पाटीदार की गिरफ्तारी को लेकर उठाए सवाल
संजय सिंह ने बागपत में व्यापारी इंद्रजीत की मौत के मामले में आईपीएस मणिलाल पाटीदार पर दर्ज एफआईआर पर अब तक गिरफ्तारी न होने को लेकर योगी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. संजय सिंह ने कहा कि यह योगी सरकार का फेलियर है कि अभी तक आरोपी आईपीएस मणिलाल पाटीदार गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जबकि मणिलाल पाटीदार को लेकर पर्याप्त सबूत मिले हैं कि वह जिले में कप्तान के तौर पर उगाही करता था. सरकार मामलों में एसआईटी गठित कर पर्दा डालने का काम करती हैं. जनता को एसआईटी का गठन नहीं अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई चाहिए.
स्मार्ट मीटर की धांधली को लेकर आप करेंगी प्रदर्शन
संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार ने स्मार्ट मीटर के नाम पर बिजली उपभोक्ताओं को ठगा है. एक रिपोर्ट के अनुसार स्मार्ट बिजली मीटर में 30 प्रतिशत अधिक बिजली का बिल आया है और जिसका भुगतान जनता से लिया गया है. ऐसे में आम आदमी पार्टी मांग करती है कि उपभोक्ताओं से लिया गया अतिरिक्त पैसा वापस किया जाए और बिजली मीटर की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.