लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस समय बिजली पर खूब राजनीति हो रही है. आम आदमी पार्टी (AAP) के उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह ने इसको लेकर अब भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. संजय सिंह ने ट्वीट कर अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर केजरीवाल मॉडल की नकल करने का आरोप लगाया है.
संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा की, सपा भी सत्ता में रही, भाजपा भी सत्ता में रही. तब इन्हें 300 यूनिट बिजली फ्री की याद नहीं आई. जब केजरीवाल ने कहा कि हम 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे. इसके बाद अब यह लोग कह रहे हैं कि हम भी देंगे. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अकल से काम लीजिए क्योंकि नकल से काम नहीं चलता.
बता दें, आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश चुनाव जीतने पर 300 यूनिट तक फ्री बिजली की घोषणा की थी. इसके बाद समाजवादी पार्टी ने भी फ्री बिजली देने का वादा किया. इन दोनों पार्टियों के वादे के बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले ही ट्रंप कार्ड खेलते हुए बिजली की दरों को आधा कर दिया. सपा और भाजपा के एलान के बाद आप के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह हमलावर हैं. कहना है कि दोनों पार्टी सत्ता में रही लेकिन आज तक इन्होंने कभी फ्री बिजली देने का काम नहीं किया. घंटों घंटों बिजली कटौती हुई. उन्होंने कहा कि यह काम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में करके दिखाया है. उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि 10 मार्च को अगर जनता आम आदमी पार्टी की सरकार बनाती है तो होली पर वह अपने बिजली के बकाया बिल होलिका में जला दे. आम आदमी पार्टी इसकी व्यवस्था करेगी.
राजीव बने कोषाध्यक्ष
आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह की संस्तुति पर राजीव पांडेय को पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने यह जिम्मेदारी सौंपी. उन्होंने बताया कि राजीव पाण्डेय आंदोलन के समय से ही लगातार सक्रिय और समर्पित साथी के रूप में जुड़े रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-यूपी कोरोना अपडेट: सोमवार सुबह मिले 3 हजार नए मरीज, बूस्टर डोज आज से