लखनऊ:आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने 69000 शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण घोटाला किए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सरकार उनका हक देने के बजाय उन पर लाठियां भांज रही है.
अभ्यर्थियों से की आत्मघाती कदम न उठाने की अपील
सांसद संजय सिंह ने शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज और एक अभ्यर्थी के गोमती में कूदने की घटना पर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. घटना की निंदा करते हुए पार्टी नेताओं ने अभ्यर्थियों से इस तरह का आत्मघाती कदम न उठाने की अपील करते हुए धैर्य से काम लेने को कहा है. मंगलवार को 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे थे. जहां लाठी चार्ज के बाद मची भगदड़ के बाद सरकार के रवैये से आहत एक अभ्यर्थी गोमती में कूद गया था.
बूथ पर मिलेगा भाजपा को हर लाठी का जवाब
इस घटना को लेकर संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाला हुआ, इस बात की मुहर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने भी लगाई है, किंतु पिछड़े वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को उनका हक देने के बजाय उनपर लाठियां भांजी जा रही हैं. जिसके चलते नौजवान ऐसे घातक कदम उठाने को मजबूर हैं. युवा अपने साथियों की जान और अपमान का बदला जरूर लेंगे. भाजपा सरकार की हर लाठी से मिली चोट का जवाब यूपी के युवा आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने बूथों से देंगे.
रोजगार के झूठे सपने दिखाकर सत्ता में आई भाजपा
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने ट्वीट कर घटना को बेहद दुखद बताया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले से आहत बेरोजगार युवक का आज लखनऊ गोमती में कूदने की घटना अत्यंत दु:खद है. सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है, इस निकम्मी सरकार से कोई न्याय की अपेक्षा न करें. आप सब अभ्यर्थी धैर्य रखें और ऐसे कदम कतई न उठाएं.
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह सत्ता में आए तो नौकरियों से जुड़े मुकदमे वापस लेंगे
सभाजीत सिंह ने कहा कि रोजगार के झूठे सपने दिखाकर सत्ता में आई भाजपा सरकार को युवा ही सरकार से बाहर का रास्ता दिखाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने वादा किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार प्रदेश में आई तो तत्काल प्रभाव से नौकरियों से जुड़े मुकदमे सरकार वापस लेगी, साथ ही जो भर्तियां सरकार स्तर पर लटकाई गई हैं, उन्हें अविलंब पूरा कराने का काम किया जाएगा.