लखनऊ:आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह(Sanjay singh) ने गुरुवार को पार्टी के युवा महासम्मेलन कार्यक्रम (youth conference program) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आरएसएस(RSS) पर तीखे हमले किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पूर्वजों ने अंग्रेजों की दलाली की. आरएसएस (RSS) ने 52 साल तक अपने नागपुर मुख्यालय पर देश का राष्ट्रध्वज तिरंगा नहीं फहराया. ऐसे लोग देश भक्ति का पाठ क्या पढ़ाएंगे. उन्होंने प्रशिक्षण शिविर लगाकर पार्टी कार्यकर्ताओं को यह बात जनता को समझाने की आवश्यकता जताई.
गांधी भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में एक ऐसे दल की सरकार है जिसकी पूरी राजनीति नफरत पर आधारित है.संजय सिंह ने कहा कि नफरत की बुनियाद पर हिंदुस्तान नहीं बनेगा, देश आगे बढ़ेगा तो मोहब्बत और भाईचारे से. इस समय युवाओं पर बड़ी जिम्मेदारी है कि नफरत फैलाने की राजनीति करने वालों को जनता के बीच में बेनकाब करें. बता दें कि संजय सिंह इससे पहले भी राज्यसभा में भाजपा को अंग्रेजों का दलाल बता चुके हैं.
इस दौरान संजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता मुफ्त बिजली, चिकित्सा और अमीरों के बच्चों की तरह शिक्षा चाहती है. आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो नौकरियों से जुड़े सारे केस वापस लिए जाएंगे. उत्तर प्रदेश में भी दिल्ली मॉडल लागू होगा.
इस कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तानाशाह सरकार को हटाने की जिम्मेदारी युवाओं पर है. इसके लिए आप की युवा विंग संस्था अभियान में जुटी हुई है. रोजगार के नाम योगी सरकार ने नौजवानों को सबसे ज्यादा निराश किया है. सरकार ने अपराधियों से ज्यादा युवाओं और नौजवानों पर लाठियां चलवाई हैं.उन्होंने युवाओं से कहा कि दिल्ली के केजरीवाल मॉडल को लेकर प्रदेश क घर-घर जाना है.