लखनऊ :देश की लोकसभा और प्रदेश की विधानसभा जनता की आवाज उठाने की सबसे सशक्त जगह है. आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई ने यूपी विधानसभा में लाई गई नई नियमावली को लेकर मौजूदा योगी सरकार पर हमला बोला है.
विधानसभा की नई नियमावली जनता की आवाज दबाने की कोशिश : आप
आम आदमी पार्टी ने यूपी विधानसभा की नई नियमावली पर कड़ी नाराजगी जताई है. पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि 'विधानसभा की नई नियमावली जनता की आवाज दबाने की कोशिश है.'
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र सिंह ने कहा कि 'विधानसभा की नई नियमावली जनता की आवाज दबाने की कोशिश है. उन्होंने मौजूदा भाजपा सरकार और विधानसभा अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि इस नियमावली के माध्यम से विपक्ष झंडे, बैनर, प्रतीक, मोबाइल सदन में ले जाकर जनता की आवाज को मुखर करता है, लेकिन सरकार ने विधानसभा की नई नियमावली लाकर सरकार के विरोध में उठने वाले स्वर को कुचलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी लोकसभा में इस तरह की कोशिश हो चुकी है. अब बीजेपी की डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश में इस प्रणाली को लाकर जनता के मुद्दों को विधानसभा में उठाने से रोकना चाहती है.'
आप के प्रवक्ता महेंद्र सिंह ने कहा कि 'अगर सदन में विधायक अपनी बात नहीं रखेंगे तो कहां रखेंगे. उन्होंने कहा कि जब सदन में विपक्ष की बात नहीं सुनी जाती, तभी जनप्रतिनिधि वेल में जाते हैं, लेकिन सरकार निरंकुश और तानाशाही रवैया अपनाकर ऐसी नियमावली लेकर आई है, जिससे विधानसभा का मतलब ही नहीं रह जायेगा. उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा में मौजूद सभी विपक्षी दलों को इस नियमावली का खुलकर विरोध करना चाहिए. सरकार की तरफ से जनता की आवाज को दबाने के लिए जो भी कदम उठाए जा रहे हैं उसे रोकने की जरूरत है.'