लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव में पूरे दम-खम से उतर चुकी आम आदमी पार्टी ने चुनावी घोषणापत्र तैयार करने के लिए गुरुवार को आठ सदस्यीय गारंटी पत्र समिति का गठन किया है. आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंंह ने बताया कि आठ सदस्यीय समिति एक सप्ताह में समाज के सभी वर्गों से बातचीत करके घोषणापत्र तैयार करेगी. साथ समिति यूपी की जनता के लिए पार्टी संयोजक केजरीवाल की गारंटी पर भी लोगों से बात करेगी.
आप प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंंह ने बताया कि गारंटी पत्र समिति में प्रोफेसर डीएनएस यादव, वैभव माहेश्वरी, हरि शंकर पांडेय, इमरान लतीफ, अनुराग मिश्रा, सोमेंद्र ढाका, दिशा चेंबर और डॉक्टर केपी चंद्रा शामिल हैं. समिति अब पूरे प्रदेश में सभी वर्गों के लोगों से विभिन्न माध्यमों के जरिये संवाद स्थापित करके आप से जुड़ी उनकी अपेक्षाएं जानने का काम करेगी. इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंंद केजरीवाल की यूपी की जनता के लिए दी गई गारंटी पर बात करके सुझाव लेगी. समिति की रिपोर्ट पर एक सप्ताह बाद घोषणापत्र को आकार दिया जाएगा. सभाजीत सिंह ने कहा कि आप के घोषणा पत्र में उत्तर प्रदेश के हर जाति-वर्ग के लोगों का विचार समाहित होगा. इसी घोषणापत्र के मुताबिक आम आदमी पार्टी की सरकार आम आदमी के हित के लिए काम करेगी.