लखनऊः आम आदमी पार्टी ने प्रदेश अनुशासन समिति का गठन किया है. यह अनुशासन समिति पार्टी विरोधी गतिविधियों, सोशल मीडिया पर पार्टी के किसी नेता, कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी के खिलाफ टिप्पणी करने वालों की निगरानी रखेगी और आवश्यकता अनुसार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी करेगी.
अनुशासन समिति में 5 सदस्य
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह की स्वीकृति के बाद अनुशासन समिति का गठन किया गया है, जिसमें पांच सदस्य होंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी किसी भी कीमत पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी. अनुशासन समिति अनुशासनहीनता के किसी मामले को स्वयं से भी संज्ञान ले सकती है, साथ ही पार्टी कार्यकर्ता ऐसे किसी भी कृत्य की शिकायत जो अनुशासनहीनता के दायरे में हो, अनुशासन समिति के पास कर सकेंगे. संगठन से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता को अपनी बात पार्टी फोरम पर रखने की छूट है. इस पर कमेटी के सभी सदस्य बैठक कर निर्णय लेंगे और प्रदेश कार्यालय को अपनी सिफारिश भेजेंगे.