लखनऊः यूपी में निजी स्कूलों की फीस बढ़ाने के मामले पर आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर हमला किया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने ट्वीट किया कि यूपी में महंगाई की मार झेल रहे अभिभावक अब स्कूलों की बढ़ी फीस का भी हमला झेलेंगे. सभाजीत सिंह ने लिखा कि जहां एक तरफ दिल्ली के बाद पंजाब की AAP सरकार ने भी स्कूलों की फीस बढ़ाने पर रोक लगा दी है, वहीं दूसरी ओर यूपी की योगी सरकार ने निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने की अनुमति दे दी है.
वहीं, इस मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 'यूपी में आदित्यनाथ जी की सरकार ने प्राइवेट स्कूलों से मिलीभगत कर फीस बढ़ाने को छूट दे दी. लाखों बच्चों और उनके मां-बाप की हालत का ख़्याल नहीं रखा. काश हमने अपने बच्चों की फ़ीस और अच्छे स्कूल सवाल पर अपनी सरकार चुनी होती.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के निजी स्कूलों की फीस बढ़ाने को लेकर लगी रोक हटा ली है. कोरोना महामारी के चलते यह रोक लगाई गई थी. इसके बाद स्कूल प्रबंधनों को फीस बढ़ाने की छूट मिल गई है. आदेश में कहा गया है कि छात्रहित और जनहित में शैक्षणिक सत्र 2020-21 और साल 2021-22 में शुल्क वृद्धि के शासनादेश जब जारी किए गए थे तब आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 लागू था.