लखनऊ :आम आदमी पार्टी (AAP) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर लगातार हमलावर है. पार्टी ने पीलीभीत के बरखेड़ा में 11वीं की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के प्रकरण में निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी की महिला विंग के अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा- यूपी में एक के बाद एक बलात्कार की दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं. योगी सरकार बलात्कारियों के साथ है. बलात्कारियों के हौसले बुलंद हैं और वो इस तरह की शर्मनाक घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं.
नीलम यादव ने कहा - मुख्यमंत्री योगी महिला और बेटियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने में पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं. बिधनू, बदायूं, हाथरस, कानपुर से लेकर मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में भी बच्चियों और महिलाओं के साथ जघन्य अपराध हुए हैं. हर जिले में ऐसे ही हालात हैं. इसके बाद भी योगी सरकार केवल मिशन शक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे नारों और कागजी अभियानों से उत्तर प्रदेश की महिलाओं व बच्चियों को चिढ़ाने का कार्य कर रही है.
योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- पीलीभीत की घटना ने एक बार फिर से योगी सरकार की नाकामी उजागर कर दी है. साथ ही, बहन, बेटियों और उनके अभिभावकों को डरा दिया है. लगातार हो रही ऐसी घटनाएं बता रही हैं कि योगीराज में बहन-बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. नीलम यादव ने कहा कि ऐसी घटनाओं से बेटियां स्कूल जाने से भी डरने लगी हैं. दूसरी तरफ अभिभावक भी उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.