उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी ने किया जिला पंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान - 2022 के विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. अब पार्टी ने पंचायत चुनाव लड़ने का भी निर्णय लिया है. पार्टी ने जिला पंचायत चुनाव में सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया है. पंचायत चुनाव में लड़ने वाले प्रत्याशियों से आवेदन मांगे जा रहे हैं.

आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी

By

Published : Jan 12, 2021, 10:47 PM IST

लखनऊ:आम आदमी पार्टी ने यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. अब पार्टी ने पंचायत चुनाव लड़ने का भी निर्णय ले लिया है. अब पार्टी ने जिला पंचायत चुनाव में सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेताओं ने कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर जिला पंचायत का चुनाव लड़ेगी.

पार्टी सिंबल पर लड़ेंगे चुनाव
आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश में 3 हजार से ज्यादा सीटों पर जिला पंचायत के चुनाव होने हैं. पार्टी ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है. चुनाव में पार्टी सिंबल यानी झाड़ू के चुनाव चिह्न पर लड़ेगी. सभी जिलों से जिला पंचायत चुनाव में लड़ने वाले प्रत्याशियों के आवेदन मांगे जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि ग्राम पंचायत के चुनाव के साथ ही जिला पंचायत में भी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जीत कर आएंगे. 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी उत्तर प्रदेश में शानदार प्रदर्शन करेगी.

ये पार्टियां भी मैदान में
ज्यादातर राजनीतिक दल पंचायत चुनाव में अपने प्रत्याशियों को उतारने की तैयारी कर रहे है. भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने इन चुनावों के लिए जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. भागीदारी संकल्प मोर्चा ने भी पंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. अब आम आदमी पार्टी ने जिला पंचायत चुनाव के लिए ताल ठोक दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details