उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Love Horoscope Today: इन राशियों की डेट से हो सकती है वीकेंड की शुरुआत, ज्यादा इमोशन से हो सकता है नुकसान - लव राशिफल

आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope in hindi) की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन (Love rashifal today) है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव-लाइफ (Daily love Rashifal) से जुड़ी हर बात.

Love Horoscope Today
Love Horoscope Today

By

Published : Jun 4, 2022, 6:51 AM IST

लखनऊ: आज के लव राशिफल में हम जानेंगे कि किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 4 June 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.

मेष राशि:आज आप में भावुकता काफी रहेगी. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर की बात या व्यवहार से आपकी भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है. आज आपको मौन रहना होगा. आप ज्यादातर समय अपने काम में ही व्यस्त रहें. किसी से अनावश्यक विवाद हो सकता है. भोजन और नींद में अनियमितता रहने से उदासी होगी. योग, मेडिटेशन से मानसिक शांति मिलेगी.

वृषभ राशि:आज आप किसी बात को लेकर इमोशनल रहेंगे. दोपहर के बाद स्थिति में बदलाव होगा. आपकी कोई पुरानी चिंता दूर होगी. इस कारण आप का मन खुश रहेगा. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ अच्छे खानपान का अवसर मिलेगा. कोई आकस्मिक यात्रा हो सकती है.

मिथुन राशि:शुरुआती परेशानी के बाद आपके निर्धारित काम आसानी से पूरे होंगे. इससे आपको काफी प्रसन्नता होगी. आज आपकी लव-लाइफ में परेशानियां कम होने लगेंगी. फ्रेंड्स, लव-पार्टनर का सहयोग मिलेगा, इससे माहौल अच्छा बना रहेगा. दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर के साथ की गई मुलाकात आपकी खुशी को बढ़ा देगी. परिवार में शांति और आनंद रहेगा.

कर्क राशि:आज आप रोमांस, लव एवं इमोशन में खोए रहेंगे. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से गिफ्ट्स मिल सकते हैं, आप उनके साथ अपना दिन खुशी में गुजार सकेंगे. आज डेट पर जाने की संभावना है, अच्छा-सा लंच या डिनर हो सकता है. घूमने जाने एवं स्वीटहार्ट के साथ से आप रोमांचित रहेंगे. लाइफ-पार्टनर का साथ मिलने से मन खुश रहेगा. बहुत दिनों से चल रहा मतभेद भी दूर हो सकेगा.

सिंह राशि:आज लव-लाइफ से जुड़े मामलों को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. अपने स्वीटहार्ट की बातों को भी विशेष महत्व दें. आज मन इमोशन से व्यथित रहेगा, ऐसे में आप कोई अनैतिक काम ना ही करें, इसका ख्याल रखें. किसी भी नए व्यक्ति से बातचीत करते समय आप विशेष ध्यान रखें. वाणी में सावधानी बरतें. विदेश से कोई अच्छा समाचार मिल सकता है.

कन्या राशि: आज घर, परिवार एवं आज लव-लाइफ में आपका दिन अच्छा रहेगा. लव-पार्टनर के साथ डेट पर जाने की संभावना है. मैरिड लाइफ अच्छी रहेगी. फीमेल फ्रेंड से विशेष लाभ होगा. धन प्राप्ति के लिए भी समय शुभ है. अविवाहितों को जीवनसाथी की तलाश में सफलता मिल सकती है. आज का दिन लाभदायक रहेगा.

तुला राशि:आज कोई विशेष काम पूरा हो जाने से मन प्रसन्न रहेगा. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. किसी बात को लेकर आप अधिक इमोशनल रहेंगे. मैरिड लाइफ अच्छी रहेगी. लव-लाइफ के लिए दिन अच्छा और सफल है, आपका मन उत्साहित रहेगा. लव-बर्ड्स के लिए दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी.

वृश्चिक राशि:आज लव-लाइफ में दिन मिलाजुला रहेगा. आज रिश्ते को बढ़ाने संबंधी कोई विशेष काम ना करें. आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर का रवैया नकारात्मक रहेगा, मतभेद हो सकते हैं. विरोधियों के साथ वाद-विवाद ना करें. यात्रा की संभावना है. किसी अनावश्यक जगह पर धन खर्च होने से आप चिंता में रह सकते हैं.

धनु राशि:आज आपको खाने-पीने में खास ध्यान रखने की जरूरत है. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से मुलाकात में देर होने से निराशा का अनुभव होगा. काम समय से पूरा नहीं होगा. काम का बोझ ज्यादा रहेगा. नए रिश्ते, काम की शुरुआत ना करें. शारीरिक स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. मन बेचैन एवं चिंतित रहेगा. लव-बर्ड्स वाणी पर संयम रखें. खर्च ज्यादा होगा. लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ विवाद टालने के लिए जरूरी है कि आज आप ज्यादातर समय मौन ही रहें.

मकर राशि : आज आप दैनिक कामों को किनारे रखकर मनोरंजन तथा फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से मिलने-जुलने में समय व्यतीत करेंगे. आज डेट पर जाने की संभावना है, अच्छा सा लंच या डिनर हो सकता है. आपको आर्थिक लाभ होने की संभावना है. समाज में आपकी ख्याति बढ़ेगी. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. हालांकि बाहर खाने-पीने से आपको बचना चाहिए.

कुंभ राशि:आज आपको कई कामों में सफलता मिलेगी, यश और कीर्ति प्राप्त होगी. आज आप कुछ ज्यादा ही इमोशनल रहेंगे. महिलाओं को अच्छे समाचार मिलेंगे. घर में खुशी का माहौल होगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर का साथ और सहयोग मिल सकेगा. लव-बर्ड्स खुशी का अनुभव करेंगे. परिवार का माहौल सुख और शांति भरा रहेगा.

मीन राशि:आज का दिन लव-बर्ड्स के लिए अच्छा होने वाला है, उनको सफलता मिलेगी एवं प्रगति के नए मौके मिलेंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर का साथ मिल सकेगा. आपके स्वभाव में ज्यादा भावुकता रहेगी. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट पर खर्च हो सकता है. नए लोगों से आपके संबंध बनेंगे. आज डेट पर जाने की संभावना है, अच्छा-सा लंच या डिनर हो सकता है. शाम का समय मौज-मस्ती में गुजरेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details