उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : प्रदेश का पहला अस्पताल जहां बन रहा नवजात शिशुओं का आधार कार्ड, मिलेंगी फ्री स्वास्थ्य सुविधाएं - लखनऊ न्यूज

लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय में नवजात शिशुओं का आधार कार्ड बनाया जा रहा है. इसके बनने से नवजात शिशुओं को कई स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकता है.

आधार कार्ड बनने से स्वास्थ्य सुविधाओं का फायदा मिल सकता है.

By

Published : Mar 5, 2019, 8:33 AM IST

लखनऊ : डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त अस्पताल प्रदेश का पहला ऐसा अस्पताल बन गया है, जहां नवजात शिशु का आधार कार्ड बनाया जा रहा है. यह आधार कार्ड कई मायनों में नवजात शिशु के लिए लाभकारी साबित हो सकता है, लेकिन नवजात शिशु के आधार कार्ड बनने में कई अड़चनें सामने आ रही हैं.

राम मनोहर लोहिया अस्पताल में नवजात शिशुओं का आधार कार्ड बनाया जा रहा.


मनोहर लोहिया संयुक्त अस्पताल में नवजात शिशु का उनके माता-पिता के आधार कार्ड के साथ लिंक कर आधार कार्ड बनवाया जा रहा है. यह आधार कार्ड बच्चों के गुम होने या किसी अन्य परिस्थिति में उनके लिए सही साबित हो सकता है. अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि आधार कार्ड बनने से बच्चों को आयुष्मान भारत समेत कई अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का फायदा मिल सकता है.

डॉ. नेगी ने बताया कि आधार कार्ड बनने में कुछ परेशानियां सामने आ रही हैं. जैसे कि आस-पास के जिलों से आ रही गर्भवती महिलाओं के साथ उनके परिवार वाले अपना प्रमाण पत्र नहीं लाते, जिसकी वजह से बच्चों का आधार कार्ड नहीं बन पाता है. ऐसे में वह बच्चे ऐसी कई सुविधाओं से वंचित हो सकते हैं.

नवजात शिशु के लिए बनने वाले आधार कार्ड एक सकारात्मक पहल के रूप में सामने आ सकते हैं. ऐसे में लोहिया अस्पताल द्वारा उठाया गया यह कदम लखनऊ ही नहीं आस-पास के जिलों के बच्चों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details