लखनऊ : मलिहाबाद के कुशभरी गांव में एक घर से एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतक का नाम हिमेश त्रिवेदी उर्फ होनू बताया जा रहा है. 22 साल के हिमेश का शव औंधेमुंह पड़ा हुआ था. सुबह देर तक नहीं जागने पर मौके पर पहुंचे बड़े भाई ने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी. हत्या की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी और मलिहाबाद के सीओ मौके पर पहुंचे. शव के आसपास खून की उल्टियां भी थी. परिजनों ने हिमेश के हत्या की आशंका जताई है.
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने हत्या का मुकदमा कराया दर्ज
लखनऊ जिले के कुशभरी गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
किसान जगदीश त्रिवेदी के तीन बेटों में हिमेश सबसे छोटा बेटा था. वह घर में रहकर ही खेतीबाड़ी कर पिता का हाथ बंटाता था. मृतक के बड़े भाई ने बताया कि सड़क किनारे बने नए घर में ही सब लोग साथ-साथ रहते थे. हिमेश रात को खाना खाकर गांव के अंदर बने पुराने घर में सोने के लिए चला जाता था. भाइयों के मुताबिक वह हर दिन सुबह 6 बजे उठकर अपने काम में लग जाता था.
मंगलवार की सुबह 9 बजे तक भी जब हिमेश नए घर पर नहीं पहुंचा तो उसका भाई जानकारी लेने पुराने घर पहुंच गया. बड़े भाई सोनू ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद नहीं था. घर में उसके भाई का शव पड़ा हुआ था. इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस को दी गई तहरीर में गांव के ही निवासी सत्य नारायण, राम अवध, जुगल पर हत्या का आरोप लगाया गया है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.