उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ससुराल से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत - अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार हादसों का कारण बन रही है. ऐसी ही एक घटना आलमबाग के मवैया चौराहे के पास हो गई. यहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसा.
सड़क हादसा.

By

Published : Jan 19, 2021, 4:02 AM IST

लखनऊ:घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार हादसों का कारण बन रही है. ऐसी ही एक घटना आलमबाग के मवैया चौराहे के पास हो गई. यहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और टक्कर मारने वाली गाड़ी की तलाश शुरू कर दी है.

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
आलमबाग थाना क्षेत्र स्थित मवैया चौराहे के पास एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी नम्बर (UP32 KZ6184) को टक्कर मार दी. इसके बाद चालक वाहन को मौके से भगा ले गया. हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब में मिली आईडी से उसकी पहचान की और उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही घर में मातम छा गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सीसीटीवी का लिया जा रहा सहारा
आलमबाग इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मवैया चौराहे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई है. मरने वाले की पहचान संतोष कुमार (30) पुत्र रामचन्द्र मकान नम्बर 104ए 1ओल्ड आईडीएसो लंगड़ा फाटक आलमबाग लखनऊ निवासी के रूप में हुई है. उन्होंने बताया है संतोष बाजारखाला के भरतपुरी अपनी ससुराल गया था. वापसी के दौरान यह हादसा हुआ है. टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश सीसीटीवी के माध्यम से की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details