उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: गोमती नदी में डूबने से एक युवक की मौत - gomati river

यूपी के लखनऊ में एक युवक की गोमती नदी में डूबने से मौत हो गई. आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. गोताखोरों की मदद से युवक के शव को बरामद कर लिया गया है.

etv bharat
पीपे वाले पुल पर पहुंची पुलिस.

By

Published : May 26, 2020, 9:28 PM IST

लखनऊ: राजधानी में गोमती नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम रिहान है. सूचना पर पुलिस गोताखोरों के साथ पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद मृतक का शव नदी से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

थाना मडियांव क्षेत्र के अंतर्गत पीपे वाले पुल के पास तीन युवक नहाने गये थे. नहाने के दौरान रिहान नाम का युवक अधिक गहराई में जाने से डूबने लगा. रिहान को डूबता देख अन्य दोनों दोस्त वहां से भाग निकले. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर मडियांव पुलिस और ठाकुरगंज पुलिस पहुंची. गोताखोरों की मदद से रिहान के शव को बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details