लखनऊ: राजधानी में गोमती नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम रिहान है. सूचना पर पुलिस गोताखोरों के साथ पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद मृतक का शव नदी से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लखनऊ: गोमती नदी में डूबने से एक युवक की मौत - gomati river
यूपी के लखनऊ में एक युवक की गोमती नदी में डूबने से मौत हो गई. आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. गोताखोरों की मदद से युवक के शव को बरामद कर लिया गया है.
![लखनऊ: गोमती नदी में डूबने से एक युवक की मौत etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:00-up-luc-01-peepevalapool-youkduba-thmbel-up10044-26052020185431-2605f-1590499471-977.jpg)
पीपे वाले पुल पर पहुंची पुलिस.
थाना मडियांव क्षेत्र के अंतर्गत पीपे वाले पुल के पास तीन युवक नहाने गये थे. नहाने के दौरान रिहान नाम का युवक अधिक गहराई में जाने से डूबने लगा. रिहान को डूबता देख अन्य दोनों दोस्त वहां से भाग निकले. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर मडियांव पुलिस और ठाकुरगंज पुलिस पहुंची. गोताखोरों की मदद से रिहान के शव को बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया.