उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सैलरी न मिलने पर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास - सैलरी न मिलने पर आत्महत्या का प्रयास

राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में एक अस्पताल में काम करने वाले 24 साल के युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. आरोप में कहा गया है कि वह सैलरी न मिलने से परेशान था. युवक का बाराबंकी में इलाज चल रहा है.

मृतक अंकुर (फाइल फोटो).

By

Published : Sep 22, 2019, 11:39 AM IST

Updated : Sep 22, 2019, 2:25 PM IST

लखनऊ: राजधानी के एक अस्पताल में काम करने वाले युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया है. युवक सैलरी न मिलने से परेशान था, जिसके बाद उसने खुद को खत्म करने का प्रयास किया. मामला चिनहट थाना क्षेत्र का है. वहीं परिजनों की तहरीर पर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

युवक ने एक सुसाइड नोट लिखा है जिसमें उसने अस्पताल के मालिक पर आरोप लगाते हुए सैलरी न देने की बात कही है. अपने सुसाइड नोट में युवक ने कहा है कि अस्पताल के मालिक पिछले 2 महीनों से उसे सैलरी नहीं दे रहे थे, जिसको लेकर वह काफी परेशान था. जब वह अस्पताल प्रशासन से सैलरी मांगने जाता था तो उसे धमकाया जाता था.

सुसाइड नोट.

चिनहट एसएचओ सचिन ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की कोशिश की है. उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जा रही है. युवक के करीबियों का कहना है कि वह पिछले लंबे समय से आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. अस्पताल में नौकरी करने के बावजूद भी उसे सैलरी नहीं दी जा रही थी, जिसको लेकर वह काफी परेशान था. वह अपनी सैलरी के लिए कह कर हार गया लेकिन अस्पताल प्रशासन ने सैलरी नहीं दी तो परेशान होकर उसने अपने आप को खत्म करने की कोशिश की.

ये भी पढे़ं: लखनऊ: दोस्तों साथ गोमती में नहाने गए युवक की डूब कर मौत

पीड़ित अंकुर सिंह ने इमोशनल सुसाइड नोट लिखते हुए अपने माता-पिता और अतुल नाम के एक शख्स की तारीफ की है. नोट में अंकुर ने सुषमा नाम की एक लड़की का भी जिक्र किया है. जिसको लेकर अपने पिता से गुजारिश की है कि उसे अपने साथ रख लें. वह बहुत अच्छी लड़की है और मैं उससे बहुत प्यार करता हूं.

अंकुर सिंह ने लिखा है कि अस्पताल प्रशासन को सिर्फ पैसों से मतलब है. वह मेरा ही नहीं बल्कि तमाम अन्य कर्मचारियों को भी पैसे नहीं दे रहा है. नोट में अंकुर सिंह ने अस्पताल के मालिक विनय सिंह और निहारिका सिंह का नाम लिया. अंकुर ने अस्पताल प्रबंधन पर मरे लोगों का इलाज करने का भी आरोप अपने सुसाइड नोट में लगाया है. उसने लिखा है कि जब उसे पैसों की सख्त जरूरत थी तब भी अस्पताल प्रबंधन उसकी सैलरी नहीं दे रहा था.

Last Updated : Sep 22, 2019, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details