नई दिल्ली/लखनऊ: कालिंदी कुंज इलाके में आत्महत्या से पहले बनाया गया एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा युवक गाजियाबाद लोनी का रहने वाला है, जो दिल्ली के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र में रह रहा था और यहीं पर उसने आत्महत्या करने से पहले इस वीडियो को बनाया था.
आत्महत्या से पहले युवक ने बनाया वीडियो वीडियो में उसने यह दावा किया था कि उसके ऊपर काफी कर्ज हो गया है और उसके घर को कर्ज देने वालों द्वारा कब्जा किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गाजियाबाद लोनी निवासी आस मोहम्मद के रूप में हुई है.
आत्महत्या से पहले युवक ने 3 मिनट 27 सेकेंड के वीडियों में कई बातें कही है. इसमें युवक ने कर्ज की बातें कही है और साथ ही उसका कहना है कि ब्याज का ब्याज जोड़कर उसके कर्ज के रकम को काफी बड़ा कर दिया गया है. इसके लिए उसने वीडियो में 2 लोगों का नाम भी लिया है.
जानकारी के अनुसार मृतक दिल्ली के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र में किराए पर रहता था और यहीं पर नौकरी कर रहा था. युवक के आत्महत्या की सूचना पुलिस को 8 जुलाई को सुबह 9:00 बजे के करीब मिली थी. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परीजनों को सौंप दिया था.