उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई लड़ाई, एक घायल - लखनऊ में दो पक्षों में विवाद

यूपी के लखनऊ में दो पक्षों में विवाद होने के चलते एक युवक घायल हो गया. युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई लड़ाई गोली लगने से एक युवक घायल

By

Published : Feb 8, 2020, 3:14 AM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में गोली चलने की घटनाओं का दस्तूर बराबर जारी है. ताजा ममला मड़ियाव थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलाबाद बडोली इलाके का है. यहां दो पक्षों के विवाद में एक युवक को गोली लग गई. घायल युवक चंदन को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

दो पक्षों के विवाद में युवक घायल.
  • राजधानी के मडियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलाबाद बडोली की घटना.
  • दो पक्षों की विवाद में एक युवक को लगी गोली.
  • घायल युवक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.

बताया जा रहा है विवाद बच्चों को लेकर हुआ. कोचिंग सेंटर के दौरान पढ़ाई करने गए बच्चों में पहले विवाद हुआ. विवाद निपटाने पहुंचे परिजन आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक पक्ष के युवक ने गोली चला दी, जिसमें चंदन नाम का युवक घायल हो गया. सूचना मिलते ही डीसीपी नॉर्थ सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, सहित तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंची.

पढ़ें:NRC और CAA के समर्थन में करणी सेना देश भर में चलाएगी अभियान

पीड़ित पिता का कहना है कि बच्चों के बीच-बचाव को लेकर मैं आया था. बहसबाजी चल रही थी. सारा मामला शांत हो चुका था. इतने में पीछे से दो स्कूटी सवार आए, उन्होंने गोली चला दी, गोली लगने से मेरा बेटा चंदन घायल हो गया. मौके पर हम लोगों ने 2 लोगों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. अन्य लोग मौके से भाग गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details