गुजरात:भारत की धार्मिक एकता और संस्कृति विरासत बनाए रखने के लिए यूपी का एक युवक साइकिल यात्रा पर भारत का भ्रमण कर रहा है. युवक का नाम सोम शर्मा है. युवक यूपी के अमरोहा का रहने वाला है. युवक गुजरात के जूनागढ़ साइकिल पर आया है. यह यात्रा सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए कर रहे हैं. युवक 51 हजार किलोमीटर तक की यात्रा कर चुका है.
यूपी का एक युवक साइकिल यात्रा पर पहुंचा जुनागढ़ - शुभम शर्मा की साइकिल यात्रा
यूपी के अमरोहा का रहने वाला एक युवक साइकिल से भारत भ्रमण के लिए निकला है. युवक का नाम शुभम शर्मा है, जोकि गुजरात के जूनागढ़ में है. शुभम 51 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुका है.
शुभम शर्मा.
भ्रमण करने वाले युवक सोम शर्मा का कहना है कि उनकी यात्रा यूपी के गढ़गंगा से 13 मई को शुरू हुई. उनका कहना है कि वे मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा सभी जगह घूमेंगे. सभी धर्मों को साथ लेकर चलेंगे. वे लोगों को मिलकर रहने का संदेश दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत की संस्कृति को आगे लेकर आना बताया है. साथ ही लोगों को पर्यावरण एवं जल संचय को लेकर जागरूक करना है.