लखनऊ:राजधानी के तालकटोरा क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया. बता दें कि युवक की छत के ऊपर से हाईटेंशन लाइन जा रही थी. युवक दोपहर में छत पर कुछ काम कर रहा था, जिस दौरान हाईटेंशन लाइन में तेज धमाके के साथ शॉर्ट सर्किट हुआ.
लखनऊ: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक झुलसा - लखनऊ सड़क हादसा
यूपी के लखनऊ में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया. युवक का नाम विनय है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के वक्त तेज धमाके के साथ शॉर्ट सर्किट हुआ था.
तालकटोरा थाना.
तालकटोरा थाना क्षेत्र के सरीपुरा भगवंत नगर केतन बिहार में सोमवार दोपहर को हाईटेंशन लाइन में तेज धमाके के साथ शॉर्ट सर्किट हुआ. हाईटेंशन शॉर्ट सर्किट की चपेट में आकर विनय कुमार गंभीर रूप से झुलस गया.
आनन-फानन में विनय के परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए. अस्पताल में विनय का इलाज चल रहा है. बता दें कि तेज धमाके की वजह से घायल विनय के घर के सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी फुंक गए.