लखनऊःजिले में कैसरबाग थाना क्षेत्र की नजीराबाद मार्केट में खरीदारी करने पहुंची एक महिला बाजार से लापता हो गई. परिवार वालों ने कई तरह की आशंका जाहिर करते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं कैसरबाग इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्र ने बताया कि रिपोर्ट लिखी गई है. महिला की तलाश के लिए दुकानदारों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. महिला के मोबाइल को सर्विलांस पर लेकर छानबीन की जा रही है.
लखनऊः खरीदारी करने निकली महिला बाजार से हुई गायब, गुमशुदगी का मामला दर्ज - कैसरबाग थाना लखनऊ
यूपी की राजधानी लखनऊ के नजीराबाद मार्केट में खरीदारी करने पहुंची महिला के बाजार से गायब होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने इसकी सूचना कैसरबाग थाने में दी. वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. वहीं दुकानदारों से भी पूछताछ की जा रही है.
![लखनऊः खरीदारी करने निकली महिला बाजार से हुई गायब, गुमशुदगी का मामला दर्ज etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9077942-thumbnail-3x2-image.jpg)
क्या है पूरा मामला
थाना ठाकुरगंज निवासी महिला रूकईया खरीदारी करने के लिए अमीनाबाद मार्केट आई हुई थी. बताया जाता है कि उसकी ननद भी उसके साथ थी. इसी दौरान काम के सिलसिले में ननद एटीम से रुपये निकलने चली गई और वापस आने पर भाभी को गायब पाया. आनन-फानन में उसने भाभी के लापता होने की जानकारी घर पर दी. इसी बीच महिला की गुमशुदगी की सूचना आग की तरह फैल गई.
इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्र के मुताबिक ठाकुरगंज निवासी रुकईया खरीदारी करने के लिए अमीनाबाद आई थी. ननंद के साथ वह नजीराबाद स्थित एक दुकान पर पहुंची और सामान खरीदा. रुपये कम होने पर रुकईया ने अपनी ननद को रुपये निकलने के लिए एटीम भेज दिया. कुछ देर बाद ननद वापस लौटी, लेकिन रुकईया उसे दुकान पर नहीं मिली. दुकानदार से पूछने पर उसने बताया कि महिला दुकान से जा चुकी है. फिलहाल महिला की गुमशुदगी में रिपोर्ट लिखी गई है. छानबीन की जा रही है.