लखनऊ: राजधानी के गौतम पल्ली थाना क्षेत्र स्थित गोमती नगर के गोमती पुल से एक महिला ने छलांग लगा दी. महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर सिविल हॉस्पिटल पहुंचा दिया. मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह 35 से 40 वर्षीया एक महिला ने गोमती नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. राहगीरों से पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पुलिस पहुंच गई. इसके बाद गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकालकर सिविल हॉस्पिटल की मॉर्चरी में रखवाया गया. शव की शिनाख्त के लिए आस-पास के थानों में संपर्क किया जा रहा है. साथ ही सोशल मीडिया की भी मदद ली जा रही है.