लखनऊःराजधानी के नगराम में उस वक्त मातम पसर गया, जब एक किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थियों में कमरे में लटका हुआ पाया गया. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामला देवती गांव का है.
संदिग्ध परिस्थियों में फंदे से लटकी मिली किशोरी - लखनऊ ख़बर
राजधानी के नगराम इलाके में एक किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में लटकता मिला. मामला देवती गांव का है.
![संदिग्ध परिस्थियों में फंदे से लटकी मिली किशोरी नगराम थाना, लखनऊ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9689451-763-9689451-1606510691555.jpg)
किशोरी का शव मिलने से मातम
घर के कमरे से किशोरी का शव लटकता मिलने से पूरे इलाके में मातम पसर गया है. जानकारी के मुताबिक मनोज लोध शादी-विवाह और पार्टियों में खाना बनाने का काम करते हैं. गुरूवार के दिन वो इसी काम से बाहर गये थे. इस बीच रात के वक्त कमरे में रखी बल्ली से रस्सी का फंदा लगाकर किशोरी ने खुदकुशी कर ली. मामले की जानकारी जब पिता को हुई, तो चारों तरफ मातम पसर गया. इंस्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार सोनकर के मुताबिक मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.