लखनऊ :घटना राजधानी के थाना गोमतीनगर विस्तार के सेक्टर 6 की है. पीली कॉलोनी के रहने वाले छात्र करण कुमार भारती (15 वर्ष) की करंट लगने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार छात्र करण मंगलवार को मॉर्निंग वॉक पर निकला था. मॉर्निंग वॉक के दौरान वह रुककर पौधों से फूल तोड़ने लगा. इसी दौरान वो बिजली के करंट की चपेट में आ गया, जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. जब स्थानीय लोगों ने छात्र के पिता रमेश कुमार भारती को इस घटना की जानकारी दी तो वो सन्न रह गए.
लखनऊ: बिजली का करंट लगने से छात्र की मौत
राजधानी लखनऊ के थाना गोमती नगर विस्तार क्षेत्र के पार्क में फूल तोड़ने गए एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गयी. छात्र के मौत की खबर मिलने के बाद पीड़ित परिवार में मातम छा गया. पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था.
मृतक छात्र की मां राजकुमारी के मुताबिक करण कुमार भारती को पेड़ पौधों से बहुत लगाव था. उसने पार्क में भी काफी पौधे लगाए हैं, जिसकी देखभाल करने के लिए वह पार्क जाया करता था. दूसरी तरफ इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, गोमती नगर विस्तार पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक छात्र के पिता ने गोमती नगर विस्तार थाने में तहरीर देकर मामले की जांच कराने की मांग की है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.