लखनऊ:मोक्षदा एकादशी मार्गशीर्ष अगहन महीने की शुक्ल पक्ष को मनाया जाता है. शास्त्रों में ऐसा उल्लेख है कि आज ही के दिन भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था. ज्योतिषाचार्य उमाशंकर मिश्र ने बताया कि इस बार रविवार को एकादशी का अत्यधिक महत्व है.
- पूरे देश में रविवार को मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती मनाई जा रही है.
- इस बार आठ दिसम्बर दिन रविवार को अश्विन नक्षत्र होने से शुभ योग भी बन रहा है.
- मोक्षदा एकादशी मार्गशीर्ष के अगहन महीने के शुक्ल पक्ष में मनाई जाती है.
- शास्त्रों में उल्लेख है कि आज ही के दिन भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था.
- मोक्षदा एकादशी का व्रत रखने से कई तरह के मानसिक रोग दूर होते हैं.
- पद्म पुराण में बताया गया है कि मोक्षदा एकादशी पापों का नाश करने वाली है.
मोक्षदा एकादशी का महत्व-
मोह-माया ही सभी रोगों की जड़ है. इससे ही मनुष्य के अंदर कई प्रकार की बीमारियां पैदा होती हैं. मोक्षदा एकादशी का व्रत रखने से कई तरह के मानसिक रोग दूर होते हैं. पद्म पुराण में बताया गया है कि मोक्षदा एकादशी पापों का नाश करने वाली है.
मोक्षदा एकादशी व्रत विधि-
एकादशी के दिन प्रात: काल में उठकर दैनिक क्रियाओं से निवृत हो जाएं. इसके बाद स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें. अब मोक्षदा एकादशी व्रत का संकल्प लें. फिर भगवान विष्णु की प्रतिमा पूजा स्थल पर स्थापित करें. इसके बाद उनकी विधिपूर्वक पूजा अर्चना कर व्रत रखें.