लखनऊ:उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई कथित गैंगरेप और हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पीड़िता के साथ जिस निर्ममता के साथ मारपीट की गई, उसने देश को शर्मसार कर दिया. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसकी मौत हो जाती है, फिर वहां से सियासत शुरू होती है. समय रहते ठोस कार्रवाई करने की जगह परिवार का दर्द बांटने के नाम पर जिस तरीके की राजनीति हुई, उसने सत्ता और विपक्ष दोनों को कठघरे में खड़ा कर दिया.
अब मामला कोर्ट में है, लेकिन सवाल यह है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें कब ठोस कानून बनाती हैं. मसला सिर्फ कानून बनाना ही नहीं है. लचीली न्याय व्यवस्था से निकालकर उसे न्याय दिलाना भी है. इन तमाम मुद्दों पर ईटीवी भारत की विशेष चर्चा में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला, यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज कुमार पांडेय और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह शामिल हुए.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि मामले में लोगों को गुमराह किया जा रहा है. विपक्षी पार्टियां इस मामले में राजनीति कर रही हैं. वहीं सपा प्रवक्ता मनोज कुमार पांडेय ने इस पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मामले में पीड़िता के इलाज में लापरवाही बरती गई. प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है.
कांग्रेस प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह ने कहा कि मामले में बीजेपी शुरू से ही अपनी पीठ थपथपा रही है. पीड़िता के इलाज में शुरू से ही लापरवाही बरती गई. उन्होंने इसके साथ ही आपराधिक घटनाओं को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा.
भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि राजस्थान में आपराधिक घटनाएं राजस्थान की अपेक्षा कम हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था की दिशा में योगी सरकार ने प्रभावी सुधार किया है.
सपा नेता मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में महिला अपराधों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. बदमाश खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.