लखनऊ :आये दिन कोई ना कोई परिवार जहरीली शराब का शिकार हो जाता है. पलभर में उनकी दुनिया उजड़ जाती है. प्रयागराज के फूलपुर में शराब कांड के पीड़ितों का दर्द कम नहीं हो रहा. अस्पताल में भर्ती 4 मरीजों के आंखों की रोशनी चली गयी. जिले के फूलपुर, अमिलिया और वरुणा गांव में 19 और 20 नवंबर को कई लोगों ने देसी शराब के ठेके से शराब खरीदी थी. शराब पीने के बाद 6 लोगों की मौत हो गयी. कई लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से 4 लोगों की आंखों की रोशनी सोमवार को चली गयी.
जहरीली शराब के मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी भी की. शराब ठेकेदार संगीता देवी जायसवाल और पति श्याम बाबू जायसवाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई होगी. उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है.
फिरोजाबाद में गईं 3 की जान
फिरोजाबाद जिले के खैरगढ़ थाना इलाके के शेखपुरा गांव में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गयी. 16 नवंबर की शाम को लोगों ने शराब पी थी. 17 नवंबर की सुबह दो लोगों की मौत हो गयी. इसके बाद शाम होते-होते एक और की जान चली गयी. लोगों ने अवैध तरीके से शराब बेचे जाने पर रोक लगाने की मांग को लेकर हंगामा भी किया.
लखनऊ में भी हुई 3 की मौत