उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019 का प्रचार खत्म, जानें कैसा रहा पीएम मोदी का पूरा प्रचार अभियान - pm modi pulic rally in up

शुक्रवार को आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया. इसके साथ ही 2019 लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों का महीनों से चला आ रहा प्रचार अभियान का सिलसिला थम गया. सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी दलों ने पूरे दमखम के साथ जनता के सामने अपनी बात रखी. मोटे तौर पर यह चुनाव पीएम मोदी के इर्द-गिर्द घूमता नजर आया. प्रधानमंत्री ने देश भर में तूफानी अंदाज में चुनाव प्रचार किया.

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में किया चुनाव प्रचार.

By

Published : May 17, 2019, 11:13 PM IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार का शंखनाद पश्चिम उत्तर प्रदेश की क्रांति भूमि मेरठ से किया था. पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक और बुंदेलखंड से लेकर अवध की धरती तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ जनसभाएं करके जहां एक तरफ चुनाव अभियान को धार देते हुए नजर आए वहीं विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी का मेरठ से शुरू हुआ चुनाव प्रचार अभियान मिर्जापुर की धरती में आकर समाप्त हुआ. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ से मिर्जापुर तक कुल 29 चुनावी जनसभाएं करके बीजेपी की चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम किया.

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में किया चुनाव प्रचार.

प्रधानमंत्री का तूफानी चुनावी अभियान
भारतीय जनता पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव की तरह ही 2019 लोकसभा चुनाव का शंखनाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ की क्रांति धरा से ही किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में 28 मार्च को चुनावी जनसभा करके चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत की थी. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के 5 साल के कामकाज का ब्यौरा भी पेश किया था. साथ ही उन्होंने विकास से लेकर भ्रष्टाचार की बात की तो वहीं आतंकवाद से लेकर नक्सलवाद पर की गई कार्यवाही का जिक्र करते हुए अपने चुनाव अभियान के मुद्दे भी सार्वजनिक किए. इस जनसभा के बाद पूरे देश के चुनावी प्रचार में पीएम मोदी ने आतंकवाद और राष्ट्रवाद के मुद्दे को ही अधिक तवज्जो दी.

विपक्ष पर रहे हमलावर
पीएम मोदी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान विपक्षियों पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा-रालोद के गठबंधन पर जमकर निशाना साधा और इसे महामिलावट तक बता डाला. उन्होंने कहा कि यह तीनों दल मिलकर देश को अस्थिर करने और मोदी को रोकने के लिए महामिलावट कर रहे हैं. पीएम का साफ कहना था कि गठबंधन को जनता धराशाई कर देगी और केंद्र सरकार की उपलब्धियों के आधार पर फिर से भाजपा को सत्ता सौंपेगी.

प्रदेश के सभी हिस्सों में की जनसभाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में कुल 29 चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. इनमें मुख्य रूप से उन्होंने मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, एटा, बरेली, बांदा, प्रयागराज, वाराणसी, औरैया, कन्नौज, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, अयोध्या, कौशांबी, प्रतापगढ़, बस्ती, भदोही, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, मऊ ( घोसी), चंदौली और मिर्जापुर के राबर्ट्सगंज में जनसभाओं को संबोधित किया.

पीएम मोदी ने इन मुद्दों पर की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान जिन प्रमुख मुद्दों को उठाया उनमें भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस को सर्वोपरि रखा. साथ ही उन्होंने आतंकवाद और राष्ट्र की सुरक्षा को भी प्रमुखता से उठाया. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने विपक्षियों पर हमलावर होते हुए जातिवाद पर उठाए मुद्दे को लेकर पलटवार भी किया. उन्होंने कहा कि उनकी जाति गरीबी है.

सेना और पाकिस्तान को बनाया चुनावी हथियार
पीएम ने अपनी हर सभा में पाकिस्तान और भारतीय सेना के शौर्य का जिक्र किया. उन्होंने विपक्षियों पर हमला करते हुए कहा कि सेना के शौर्य पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए. इसके आगे उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के खिलाफ जिस प्रकार से कार्रवाई की गई और उसके बाद विपक्षियों के द्वारा जिस प्रकार से सेना पर सवाल उठाया गया वह बहुत ही खराब बात है. सेना के शौर्य पर सवाल नहीं किये जा सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान विकास से लेकर तमाम अन्य मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने आतंकवाद से लेकर राष्ट्र की सुरक्षा पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी अपनी बात रखी. नरेंद्र मोदी सरकार के दौरान जिस प्रकार से काम हुए उसका भी प्रधानमंत्री मोदी ने जिक्र किया. कुल मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान एक कंपलीट पैकेज के रूप में मुद्दे उठाने का काम किया.
- डॉ. मनोज मिश्रा, भाजपा प्रवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details