लखनऊ: राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में शनिवार को किशोरी की डीएनए जांच के लिए कब्र खोदकर सैंपल लिया गया. यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश के बाद की गई. सैंपल किशोरी के परिवार की मौजूदगी में लिया गया. कार्रवाई के समय एसडीम सरोजनीनगर समेत पुलिस के कई आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान सैकड़ों की भीड़ कब्रिस्तान में इकट्ठा हो गई. भीड़ को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया. इस पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई.
शनिवार को 11 बजे किशोरी का डीएनए सैंपल लिया जाना था. करीब 11:45 बजे पारा पुलिस गांव पहुंची. पुलिस के पहुंचने के कुछ ही देर बाद एसीपी सैयद मोहम्मद कासिम, एसडीएम सरोजनी नगर प्रफुल्ल त्रिपाठी, रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय के डॉ. के पी सिंह (आई सर्जन), लैब टेक्नीशियन महेश चंद्र, इंस्पेक्टर पारा त्रिलोकी सिंह, मोहान रोड चौकी इंचार्ज विनय सिंह समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों के पहुंचने पर देखते ही देखते गांव में भीड़ का हुजूम उमड़ने लगा. करीब 12 बजे कमलेश, जय सिंह व प्रेम प्रकाश गुप्ता ने कब्र को खोदने का काम शुरू किया. इस दौरान मृतक किशोरी के परिजन भी मौजूद रहे. करीब 12:50 पर दोनों डॉक्टर ने पीपीई किट पहनकर शव से डीएनए का सैंपल लिया. वहीं मृतक किशोरी की मां व पिता को एंबुलेंस से चिकित्सालय ले जाया गया. जहां दोनों की डीएनए जांच के लिए सैंपल लिया गया.