उन्नाव: जिले में एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई, जिसकी रिपोर्ट सीएमओ को मिलने पर पूरा दिन स्वास्थ्य महकमा महिला के घर की तलाश करने में जुटा रहा. बाद में पता चला कि महिला कानपुर की रहने वाली है. वहीं उसका इलाज उन्नाव के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित एक निजी नर्सिंग होम में हुआ था. जहां से हालत में सुधार न होने पर उसे एसजी पीजीआई रेफर कर दिया गया. वहीं इस बात की जानकारी होते ही सीएमओ ने नर्सिंग होम को नोटिस देते हुए 24 घंटे के लिए सील कर दिया है.
उन्नाव: कोरोना पॉजिटिव महिला का इलाज करने वाले अस्पताल को किया गया सील - उन्नवा कोरोना पॉजिटिव महिला
लखनऊ में एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई. संक्रमित महिला को उन्नाव जिले के एक निजी नर्सिंग होम से हालत गंभीर होने पर एसजी पीजीआई रेफर किया गया था. इसके बाद उन्नाव सीएमओ ने नर्सिंग होम को नोटिस देते हुए 24 घंटे के लिए सील कर दिया है.
कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला
लखनऊ सीएमओ ने उन्नाव सीएमओ को सूचना दी कि शहर की रहने वाली एक महिला कोरोना पॉजिटिव आई है. सूचना मिलते ही उन्नाव स्वास्थ्य विभाग एक्टिव हो गया और महिला के घर की तलाश में जुट गया. सूचना रिपोर्ट में जो नंबर दिया गया था वह बंद जा रहा था. वहीं जो पता लिखा था उस नाम पर कोई व्यक्ति नहीं रहता था. वहीं जब शाम को सीएमओ कंट्रोल रूम ने फोन मिलाया तो उनकी संक्रमित महिला की बेटी से बात हुई. उसने बताया कि वह कानपुर की रहने वाली है. उसकी मां सिविल लाइंस कब्बा खेड़ा के एक नर्सिंग होम में 6 जून को भर्ती की गई थी. उसे 7 जून को एसजीपीजीआई भेजा गया था, जहां वह संक्रमित पाई गई है.
नर्सिंग होम को महामारी अधिनियम के तहत नोटिस दिया गया है. उसे 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. नोटिस का जवाब आने के बाद अस्पताल प्रबंधन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और अस्पताल को अभी सैनिटाइज कराया जा रहा है.
डॉ. आशुतोष, सीएमओ, उन्नाव