लखनऊ: राजधानी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. उनका आरोप है कि गलत इलाज और डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मरीज की मौत हुई है. परिजनों ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है.
सीओ, चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने दी मामले की जानकारी. क्या है पूरा मामला- कानपुर के घाटमपुर का रहने वाले थे अभिषेक कुमार सिंह
- राजधानी स्थित पुलिस लाइन में यूपी पुलिस आरक्षी के रूप में थी तैनाती
- मंगलवार रात अभिषेक के पेट में उठा भीषण दर्द
- परिजनों ने चरक अस्पताल में कराया भर्ती
- इलाज के दौरान बुधवार को मरीज ने दम तोड़ दिया
- परिजनों ने अस्पताल प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
अस्पताल में दवा के लिए पैसा जमा करा लिए जाते थे, लेकिन 1 घंटे बाद दवाएं पहुंचती थीं, लेकिन मरीज तक दवाई काफी देर बाद पहुंची थी. साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टर की निगरानी में मरीज का इलाज नहीं किया गया. इसके चलते ही उसकी मौत हुई है.
- जितेंद्र कुमार, मृतक सिपाही के ससुर
चरक हॉस्पिटल में एक आरक्षी अभिषेक सिंह को कल रात भर्ती कराया था. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ चौक