लखनऊःकोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है. लॉकडाउन के बावाजूद लोग सड़कों पर किसी न किसी बहाने के साथ निकल रहे हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन की तमाम अपीलों को भी लोग अनदेखा कर रहे हैं.
लखनऊः शख्स जो अनोखे तरीके से कोरोना से बचाव के लिए लोगों को कर रहा जागरूक - कोरोना से जागरुक कर रहे इस्माइल
पुराने लखनऊ के रहने वाले इस्माइल पेशे से सब्जी की ट्राली चलाने का काम करते हैं और सुबह मंडी से काम पूरा करने के बाद शहर के तमाम इलाकों में लोगों को जागरूक करने निकल जाते हैं. इस्माइल गलियों, चौराहों से लेकर मोहल्लों और दुकानों पर लगी भीड़ को कोविड-19 के खतरे के बारे में बताते हैं.
वहीं इन सबके बीच पुराने लखनऊ के रहने वाले इस्माइल ने दिनभर शहर के अलग अलग इलाकों में निकलकर लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. इस्माइल अपनी साइकिल पर एक माइक के साथ दोपहर से ही निकल जाते हैं और राजधानी की गली कूचों में जाकर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने और बीमारी के खतरे के बारे में जागरूक करते हैं.
इस्माइल बेहद गरीब परिवार से हैं और सब्ज़ी मंडी में ट्राली चलाकर सब्ज़ी ढुलाई का काम करते हैं. इस्माइल अक्सर दुकानों पर लगी भीड़ को देखकर रुक जाते हैं और खड़े होकर अपने माइक से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी आग्रह करते हैं.