लखनऊ :राजधानी की ग्रामीण क्षेत्र की माल पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से एक अवैध देसी तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं.
अवैध हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार - लखनऊ क्राइम समाचार
राजधानी लखनऊ के ग्रामीण इलाके की पुलिस ने एक बदमाश को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.
माल थाना
ग्रामीण पुलिस अपराध पर नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चला रही है. इसी दौरान माल थाना पुलिस ने शातिर बदमाश बालेंद्र उम्र 23 वर्ष को निवासी रामनगर थाना लखनऊ को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. गिरफ्तार बदमाश बालेंद्र किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.