लखनऊः परिजनों का अस्पताल पर आरोप, बिना ऑक्सीजन के शिफ्ट करने से हुई मरीज की मौत - lucknow news
राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में परिजनों का आरोप है गंभीर बुजुर्ग महिला को बिना ऑक्सीजन के ही एमरजेंसी से वार्ड मे शिफ्ट कर दिया. जिसके बाद मरीज की मौत हो गई.
![लखनऊः परिजनों का अस्पताल पर आरोप, बिना ऑक्सीजन के शिफ्ट करने से हुई मरीज की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5071108-thumbnail-3x2-i.jpg)
बलरामपुर अस्पताल
लखनऊ:बलरामपुर अस्पताल में एक मरीज के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि मरीज सुमित्रा को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. उन्हें इमरजेंसी वार्ड से वार्ड नंबर 7 में शिफ्ट किया जाना था. लेकिन इस दौरान उन्हें बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के ही वार्ड नंबर 7 में शिफ्ट किया गया. ऐसे में मरीज की मौत हो गयी. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने परिजनों के आरोप को इनकार किया है.
बिना ऑक्सीजन के शिफ्ट करने से हुई मरीज की मौत.
- मामले मे सीतापुर की रहने वाली बुजुर्ग महिला सुमित्रा को शुगर और ब्लड प्रेशर की शिकायत थी.
- जिसके बाद उनको केजीएमयू ट्रामा सेन्टर लेकर परिजन पहुंचे.
- जहां पर उन्हें बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया
- सुमित्रा को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था.
- परिजनो के आरोप अनुसार महिला को बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के शिफ्ट किया गया.
- इससे महिला की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ लापरवाही का आरोप लगाया.
- परिजनों ने मौके पर हंगामा भी किया मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया.
- बलरामपुर अस्पताल प्रशासन से परिजनों के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.