लखनऊ: डिफेंस एक्सपो 2020 में तेजस फाइटर प्लेन का नया वर्जन प्रदर्शनी में लगाया गया. यह डीआरडीओ ने मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत बनाया है. डीआरडीओ के द्वारा बनाए गए इस फाइटर प्लेन की खासियत यह है कि यह दुश्मनों के जंगी जहाज और अन्य जो फाइटर प्लेन हैं, उन्हें हवा में ही मार गिराने की क्षमता रखता है. यह स्वदेशी तकनीक से बनाया गया भारत का पहला लड़ाकू विमान है.
तेजस फाइटर प्लेन का नया वर्जन
डिफेंस एक्सपो में तेजस के नए वर्जन की प्रदर्शनी लगाई गई. उच्च क्षमता वाले सेंसर और हाइपरसोनिक स्पीड वाले तेजस अपने आप में काफी खास है. यह दुश्मनों के लड़ाकू विमान को हवा में ही मार गिराने की क्षमता रखता है. यह जंगी जहाजों पर भी उतरने वाला पहला लड़ाकू विमान कहा जाता है. यह अपने आप में कई और खूबियों को समेटे हुए हैं. बताया जाता है कि पिछले साल इसका सफल प्रयोग भी किया गया था.