लखनऊ: जिले के काकोरी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता रानी का अपने ससुराल में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि रानी के मायके पक्ष का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. रानी (22 वर्ष) की शादी मन्नू से डेढ़ साल पहले हुई थी.
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - murder
लखनऊ जिले के काकोरी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
कोतवाली काकोरी
परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
मृतका रानी के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. रानी के पिता का आरोप है कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या की है. एसडीएम सदर को पूरे घटनाक्रम से अवगत करा दिया गया है. मौके का निरीक्षण करने पहुंचे एसीपी काकोरी ने पीड़ित पक्ष को आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.
पढें:2 साल पहले रचाई शादी, विदाई के नाम पर भेजा तलाक का नोटिस