बस्ती:जिले के हरैया थाना क्षेत्र के पनेरा भारी गांव में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की जलकर मौत हो गई. मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया और देर शाम तक एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया.
मामला जिले के हरैया थाना क्षेत्र का है. आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने एक विवाहिता को आग के हवाले कर दिया. गंभीर रूप से झुलसी विवाहिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतका के मायके वालों ने बताया कि सात माह पहले बेटी आरती की शादी पनेरा भारी निवासी राम मनोहर के साथ हुई थी. कुछ समय बाद ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे. पैसा न देने की वजह से ससुराल पक्ष ने आरती पर मिट्टी का तेल छिड़क कर जला दिया. उनका कहना है कि ससुराल वालों ने ही पुलिस को सूचित किया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डीएसपी शेषमनी उपाध्याय ने बताया कि अभी इस मामले मे मृतका के पिता की तरफ से तहरीर मिली है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.