उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: एक ऐसा भगवाधारी जो करता है सीएम योगी की पूजा - luckow today news

उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक ऐसा भगवाधारी जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूजा करता है. भगवाधारी सोनू ठाकुर योगी लिखा हुआ ही कुर्ता पहनते हैं. सालों से योगी आदित्यनाथ की पूजा कर रहे हैं.

भगवाधारी करता है सीएम योगी की पूजा

By

Published : Aug 23, 2019, 9:23 AM IST

लखनऊ:एक ऐसे भगवाधारी सुबह उठते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूजा करता है. उनकी चालीसा पढ़ता है और आरती करता है. उसके तन-मन और जेहन में सिर्फ योगी ही बसे हुए हैं. सिर्फ पूजा करने तक ही सीमित नहीं बल्कि ये भगवा कपड़े भी पहनता है तो योगी लिखे हुए ही. सोनू ठाकुर नाम का ये भगवाधारी अपने कपड़ों से योगी के प्रति अपनी भक्ति दर्शा रहा है. लोग उनसे योगी लिखे हुए कपड़ों की डिमांड कर रहे हैं.

भगवाधारी करता है सीएम योगी की पूजा
साल 2007 से कर रहे हैं सीएम योगी की पूजासोनू ठाकुर का कहना है कि हम योगी जी की पूजा करते हैं. साल 2007 से हम लगातार घर में उनकी मूर्ति लगाए हुए हैं. सुबह और शाम को आरती पढ़ते हैं, पूजा करते हैं. 2011 में मैंने उनके लिए आरती भी बनाई थी जो धीरे-धीरे वायरल होती गई. हम महाराज जी को भगवान मानते हैं.

योगी लिखा हुआ ही पहनते है कुर्ता
सोनू ठाकुर का कहना है कि जबसे मैंने कुर्ता धारण करना शुरू किया है तब से लोग इस कुर्ते को देखकर कहते हैं कि भैया मुझे भी एक ऐसा कुर्ता चाहिए. मैं उनसे कहता हूं कि नहीं मेरे पास एक यही कुर्ता है. यह हम नहीं दे सकते. इस पर सभी जगह योगी लिखा हुआ है. लोग फोन करके हमसे इस कुर्ते की डिमांड करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details