लखनऊ: राजधानी के मलिहाबाद के हमिरापुर गांव में एक पत्नी और तीन बच्चों के होने के बावजूद अधेड़ व्यक्ति ने दूसरा निकाह कर लिया. पति के दूसरे निकाह की जानकारी होने पर पहली पत्नी ने बच्चों के साथ मलिहाबाद थाने पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई.
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के मल्लाही टोला निवासी बेबी ने बताया कि करीब 22 साल पहले उसका निकाह मलिहाबाद क्षेत्र के हमिरापुर गांव निवासी नसीम के साथ हुआ था. नसीम और उसकी दो बेटियां फातिमा एवं उस्मा और एक बेटा हसनैन है. आरोप है कि 10 जून 2020 को जब बेबी ने नसीम से बड़ी बेटी की शादी कराने की बात कही तो वह गुस्से से आग बबूला हो गया और बेबी को तीन बार तलाक बोलकर उसे तीनों बच्चों के साथ घर से निकाल दिया. जिसके बाद पीड़िता ने ठाकुरगंज थाने मे मुकदमा भी दर्ज कराया.
लखनऊ: पहली बीवी के रहते किया दूसरा निकाह, दूल्हा पहुंचा थाने - Three divorces in Malihabad
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में एक व्यक्ति ने पत्नी और तीन बच्चों के होते हुए दूसरा निकाह कर लिया. जिसके बाद पहली बीवी की शिकायत पर उसे निकाह वाले दिन थाने के चक्कर लगाने पड़े.
पीड़िता के मुताबिक पति के घर से भगाए जाने के बाद वह तीनों बच्चों को लेकर अपने मायके में रह रही थी. पीड़िता ने बताया कि नसीम ने बिना उसकी अनुमति और तलाक के ही 17 अक्टूबर को दूसरा निकाह कर लिया. इसकी भनक लगते ही पीड़िता ने मलिहाबाद पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. उधर, पीड़िता की शिकायत पर नसीम भी थाने पहुंचा. वहीं, पहली पत्नी की सहमति के बिना हुई ये शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. शनिवार को निकाह के बाद रविवार को वलीमा में शामिल होने पहुंचे रिश्तेदारों के बीच पुलिस के पहुंचने से उहापोह की स्तिथि उत्पन्न हो गई.