उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में आर्थिक तंगी से परेशान अधेड़ ने लगाई फांसी

यूपी की राजधानी लखनऊ में आर्थिक तंगी से परेशान एक अधेड़ व्यक्ति ने पंखे से लटककर फांसी लगाकर आत्यहत्या कर ली. पड़ोसियों ने बताया कि वह बाल काटने का काम करता था, जिसकी दुकान माधवपुर में थी. काम न चलने के कारण कुछ दिनों से परेशान चल रहा था.

By

Published : Jul 26, 2020, 6:40 AM IST

आर्थिक तंगी से परेशान अधेड़ ने लगाई फांसी.
आर्थिक तंगी से परेशान अधेड़ ने लगाई फांसी.

लखनऊ: राजधानी के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के बिगेरिया कॉलोनी में रहने वाले एक अधेड़ व्यक्ति ने आर्थिक तंगी के कारण पंखे से लटककर शनिवार शाम को जीवन लीला समाप्त कर ली. इसकी जानकारी ठाकुरगंज पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिल ने शव को पंखे से नीचे उतारा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

लॉकडाउन के बाद राजधानी लखनऊ में आए दिन आत्महत्या की घटनाएं सामने आ रहे हैं, जो थमने का नाम नहीं ले रहीं. ताजा मामला राजधानी लखनऊ थाना ठाकुरगंज क्षेत्र का है, जहांं बिगेरिया के रहने वाले अधेड़ युवक विनय मिश्रा ने आर्थिक तंगी के चलते पंखे से खुदकुशी कर ली. शनिवार को विनय ने पंखे से लटककर करीब शाम 8 बजे आत्महत्या कर ली.

वहीं ठाकुरगंज पुलिस ने आसपास के पड़ोसी से बात कि तो पड़ोसियों ने बताया कि मृतक बाल काटने का काम करता था, जिसकी दुकान माधवपुर में थी. काम न चलने के कारण कुछ दिनों से परेशान चल रहा था, जिसको लेकर मृतक ने आज यह बड़ा कदम उठाया है.

थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि यह अधेड़ युवक बाल काटने का काम करता था. लॉकडाउन की वजह से काम न चल पाने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या की है. ठाकुरगंज के पुलिस के पूछताछ में आसपास के लोगों ने ऐसी जानकारी दी है. इसकी जानकारी मिलते ही ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details