लखनऊ:बीते साल19 दिसंबर को राजधानी में हुई हिंसा के आरोपियों के पोस्टर सरकार द्वारा लगाए जाने का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचा और अभी वहां पर मामला लंबित भी है, लेकिन लाख विरोध के बाद योगी सरकार के समर्थन में हिंसा के आरोपियों के खिलाफ स्वयं को सीएम योगी का भक्त बताने वाले सोनू ठाकुर ने शहर में ही कई जगह पोस्टर लगा डाले और एक नंबर जारी किया, जिस पर आरोपियों का पता बताने और उन्हें पकड़वाने वाले को पांच हजार रुपये इनाम दिए जाने का एलान किया है.
सोनू ठाकुर की तरफ से जो पोस्टर लगाए गए हैं, उनमें आरोपियों के बाकायदा चित्र भी प्रदर्शित किए गए हैं. पोस्टर पर साफ तौर पर लिखा है 'उत्तर प्रदेश सरकार जिंदाबाद' 'शर्म करो सरकारी संपत्तियों का जो नुकसान किए हो उसकी भरपाई करो' यह भी लिखा है कि 'बाबा योगी के सम्मान में योगी भक्त मैदान में' और पोस्टर पर ही नोट लगाया गया है, जिसमें लिखा है कि जो इन दंगाइयों का पता बताएगा उसे पांच हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. बाकायदा मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है.