लखनऊ: दो दिन पहले ही प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को मुख्य सचिव ने सभी पानी की टंकियों की सीढ़ियों पर ताला लगाने के आदेश दिए थे. इससे कोई भी व्यक्ति पानी की टंकी पर नहीं चढ़ सकेगा. इस आदेश पर जिला प्रशासन और पुलिस ने अमल नहीं किया और राजधानी लखनऊ के वृंदावन में आज एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया.
वृंदावन में बृहस्पतिवार को मकान के बंटवारे के विवाद को लेकर एक युवक तैश में आकर पानी की टंकी पर चढ़ गया. घटना की सूचना जब पुलिस और फायर ब्रिगेड को मिली तो हड़कंप मच गया. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक विजय कुमार को पानी की टंकी से उतारा गया. उसने बताया कि उसकी एक संपत्ति थी, जिसको उसकी मां ने बेच दिया था. इस संपत्ति में से उसे कोई हिस्सा नहीं मिला. इसी वजह से वह पानी की टंकी पर चढ़ा है.