लखनऊ: बाराबंकी सीमा पर पत्नी की हत्या कर उसके शरीर के कई टुकड़े करने के बाद ट्राली बैग में टुकड़ों को भरकर फेंकने वाले हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति उसके शव के कई टुकड़े कर ट्राली बैग में भरकर सीतापुर के सफेदाबाद में हाईवे किनारे फेंक दिया था. आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू और कार को पुलिस ने बरामद किया है.
लखनऊ: पत्नी के टुकड़े कर बैग में भर फेंकने वाला पति गिरफ्तार - लखनऊ-अयोध्या हाईवे
बाराबंकी सीमा पर पत्नी की हत्या कर उसके शरीर के कई टुकड़े करने के बाद ट्राली बैग में टुकड़ों को भरकर फेंकने वाले हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति ने शव के कई टुकड़े कर ट्रॉली बैग में भरकर सीतापुर के सफेदाबाद में हाईवे किनारे फेंक दिया था.
पुलिस से मिली जानकारी में बताया गया कि बीती 7 जुलाई की रात को लखनऊ-अयोध्या हाईवे के किनारे बैग में भरा हुआ एक महिला का शव मिला था. शव के कई किए टुकड़े किए हुए थे. बैग में रखे पेंट की जेब से जनेश्वर मिश्र पार्क के तीन टिकट भी पुलिस को मिले थे. साथ में बिजली का पुराना बिल भी मिला था, जिसके संबंध में बिजली विभाग से सूचना मांगी गई थी. बिजली विभाग से पुलिस को जानकारी मिली थी कि यह बिल इंदिरा नगर में सेक्टर-14 के चेतन बिहार के रहने वाले रिजवान के नाम का है.
सक्रियता के साथ बाराबंकी पुलिस ने रिजवान से संपर्क किया. तब तक रिजवान ने उस मकान को समीर खान के हाथ बेच दिया था. गिरफ्त में आए रिजवान ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. रिजवान ने बताया कि उसने मृतका आयशा से मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद रिजवान लॉकडाउन के दौरान अपने घर लखनऊ आ गया था. रिजवान आयशा को फोन करता था, तो उसका फोन व्यस्त रहता था. इसके बाद रिजवान के मन में शक पैदा होने लगा और उसने आयशा की हत्या कर दी.