लखनऊ: महिलाओं से दोस्ती कर उन्हें अश्लील मैसेज भेजने वाले आरोपी को वीमेन पावर लाइन 1090 की टीम ने रायबरेली से गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आया आरोपी फर्जी आईडी पर सिम लेकर महिलाओं को फोन कर और अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करता था. आरोपी के खिलाफ 50 जनपदों में 63 मुकदमे दर्ज हैं.
बताया जा रहा है कि आरोपी को रायबरेली के बछरावां से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी लवकुश दो मोबाइल में 3 सिम रखता था. यह सिम उसने फर्जी आईडी से ले रखी थी. आरोपी को वीमेन हेल्पलाइन की काउंसलर ने कई बार समझाने की कोशिश की थी, लेकिन उसने इन हरकतों को नहीं छोड़ा. आरोपी के खिलाफ रायबरेली के बछरावां थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.