लखनऊ: राजधानी में 25 नवंबर को होने वाले 'इंटरनेशनल डे फॉर एलिमिनेशन आफ वॉयलेंस अगेंस्ट वूमेन' पर पंजाब से आई जहांगीत ने अपने ढोल बजाने की कला से लोगों को दीवाना बना दिया. वह उन तमाम लड़कियों के लिए मिसाल हैं जो अपने इस तरह के अनोखे सपनों को जीना चाहती हैं.
12 साल की उम्र से शुरू किया था ढोल बजाना 21 साल की जहांगीत ने जीता सबका दिल
वह शख्सियत हैं जहांगीत, जो 21 साल की हैं और भारत की इकलौती ढोल बजाने वाली स्टेज परफॉर्मर हैं. इन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन करके सभी को अपना दीवाना बना दिया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने न केवल इस सफर के बारे में बात की साथ ही 25 नवंबर को होने वाले 'इंटरनेशनल डे फॉर एलिमिनेशन आफ वॉयलेंस अगेंस्ट वूमेन' पर भी समाज की हर महिला को अपना संदेश दिया.
सुनने पड़े ताने लेकिन नहीं मानी हार
ये काम करना जहांगीत के लिए आसान नहीं था. उन्हें भी बाकी लड़कियों की तरह रोका-टोका गया लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, बल्कि उनका इरादा और पक्का हो गया. इस पक्के इरादे के साथ उन्होंने ढोल बजाना शुरू किया और अब वो इसी की वजह से पूरे देश में अपनी पहचान बना रही हैं.
इसे भी पढ़ें:-जितनी बढ़ रही इन फूलों की खुशबू, उतना बढ़ रहा किसानों का व्यापार
12 वर्ष की उम्र में ही शुरू किया ढोल बजाना
जहांगीत महज 12 वर्ष की उम्र से ही ढोल बजाना शुरू कर चुकी हैं इस बाबत वह कहती हैं कि 'मैं पंजाब से हूं और पंजाबियों की रग रग में ढोल और नगाड़े की धुन बजती रहती है अगर यह न हो तो पंजाबियों को कहीं भी चैन नहीं पड़ता. मेरी भी रगों में ढोल लगातार बजता रहता था. जब 12 वर्ष की उम्र में मैंने अपने माता-पिता से कहा कि मैं ढोल बजाना चाहती हूं उन्होंने कभी कोई ना नुकुर नहीं किया पर मुझे समाज के उस चेहरे को देखने का मौका मिला जो महज 12 वर्ष की उम्र में देखना मेरे लिए मुमकिन नहीं था'.
काफी मशक्कत करनी पड़ी एक गुरु ढूंढने में
जहांगीत कहती हैं कि 'समाज में एक सोच विकसित हो चुकी है कि ढोल बजाना लड़कों का काम है और लड़कियां इसे नहीं कर सकतीं. यही वजह थी कि सीखने वाला तो तैयार था लेकिन सिखाने वालों में से कोई सामने नहीं आ रहा था. सभी लोगों को यह लगता था कि एक लड़की को ढोल सिखाने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि यहां हमारी परंपरा को आगे नहीं लेकर जा सकती, मुझे काफी मशक्कत करनी पड़ी एक गुरु ढूंढने में जो मुझे ढोल सिखा सके. मैं अभी भी सीख ही रही हूं और चाहती हूं कि इतना सीख लूं कि सुनने वाले यह न कह सके कि मैं किसी से कम हूं'.
मेरे माता पिता ने हमेशा मेरा साथ दिया
वह कहती हैं कि 'जब मैंने स्टेज पर ढोल बजाना शुरू किया तो लोग मुझे बड़ी अजीब नजरों से देखते थे उन्हें लगता था कि यह मेरा काम नहीं है जो मैं कर रही हूं या मुझे नहीं करना चाहिए क्योंकि ढोल बजाना लड़कों का काम है और उन्हीं पर फिट बैठता है. मैं इस बात की बेहद शुक्रगुजार हूं कि इस मौके पर मेरे माता पिता ने हमेशा मेरा साथ दिया और मेरे गुरु का आशीर्वाद भी हमेशा मुझ पर बना रहा'. जहांगीत कहती है कि मैं चाहती हूं कि पितृसत्तात्मक सोच से आगे बढ़कर भी जो जिंदगी है लोग उसे जियें क्योंकि मैं भी उसे जी रही हूं और मुझे लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है, आशीर्वाद मिल रहा है इसलिए मैं आगे बढ़ती जा रही हूं.
हर लड़की अपने सपनों की ओर बढ़ाए कदम
हर साल 25 नवंबर को यूनाइटेड नेशंस के द्वारा महिलाओं पर होने वाली हिंसा के प्रति आवाज उठाने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस पर जहांगीत कहती हैं कि जैसे मैं आगे बढ़ी हूं वैसे ही मैं चाहती हूं कि हर लड़की अपने सपनों की ओर कदम बढ़ाए. अपने चाहने वालों के सपोर्ट के साथ हर उस मुकाम तक पहुंचे जहां वह पहुंचना चाहती है क्योंकि हमें दबाने की कोशिश तो हर कोई कर सकता है पर अपना सपना पूरा करना और अपने मुकाम तक पहुंचना हमारा खुद का काम है. यह दिन भी हमारे लिए है और हमें महिलाओं पर होने वाली हर हिंसा के खिलाफ सामने आना होगा.