लखनऊ:राजधानी के गोमती नगर थाना क्षेत्र स्थित विशाल खंड में 15 वर्षीय किशोरी का शव फंदे से लटका हुआ मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लखनऊ: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला किशोरी का शव - फंदे से लटकता मिला किशोरी का शव
यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र में एक किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ मिला. मृतका की मां ने एक स्कूल में चालक पद पर तैनात शख्स पर बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं मृतका की मां ने दुर्गेश नामक शख्स पर आरोप लगाया है कि वह छात्रा को परेशान किया करता था. महारानी अहिल्याबाई होलकर विद्यालय के बाहर खड़ा होकर वह किशोरी को परेशान करता था. दुर्गेश सीएमएस स्कूल में चालक पद पर तैनात है.
गोमती नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि सूचना मिली थी कि कक्षा 6 में पढ़ने वाली 15 वर्षीय किशोरी का शव उसके घर में फंदे से लटका हुआ है, जिसके बाद तुरंत ही गोमतीनगर पुलिस मौके वारदात पर पहुंची. उन्होंने बताया कि मृतका की मां ने यह आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को दुर्गेश नामक शख्स परेशान करता था. मौके वारदात से कोई सुसाइड नोट अभी तक बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें:लखनऊः 8वीं क्लास के छात्र ने टीचर को मारा चाकू