लखनऊ: राजधानी के गुडंबा थाना अंतर्गत हरिहरपुर में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पिता की सूचना पर पहुंची गुडंबा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने मौके पर जाकर कमरे का दरवाजा तोड़ा.
लखनऊ: संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - गुडंबा थाना
राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना अंतर्गत हरिहरपुर में एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस उसकी मौत के कारणों का पता कर रही है. मृतक युवती के परिवार में माता-पिता सहित 2 छोटे भाई हैं.
इंस्पेक्टर गुडंबा यतेंद्र कुमार ने बताया कि हरिहरपुर से मृतका के पिता ने सूचना दी थी कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का सही पता चल पाएगा.