लखनऊ : हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एपी सेन रोड पर बने होटल हेरिटेज की दूसरी मंजिल में बुधवार की शाम को आग लग गई थी. आनन-फानन में होटल को खाली कराया गया था. घटना से इलाके में हाहाकार मच गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.
लखनऊ के होटल हेरिटेज में लगी आग - fire in up
होटल में लगी आग.
2019-05-30 01:53:15
होटल में लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू
Last Updated : May 30, 2019, 7:54 AM IST